Thursday, April 2, 2009
हे भगवन !!!!!!!!!!
हे भगवान ! तेरी इस बदलती दुनिया देखकर मुझे तो संदेह है ॥
कि अब कृष्ण जायेंगे बनवास और संग गोपियों के राम करेंगे महारास ।
फिल्मी गाने लिखेंगे तुलसी ..रावण धुन पर थिरकेंगे सूरदास ,
सीता को रावण जीत ले जाएगा और राम देखेंगे बैठे उदाश||१||
सुग्रीव को मारकर बाली किसकिन्धा में करेगा राज ,
लुट कर अबलाओं कि आबरू हर रावण करेगा नाज
राज्य के लिए भरत अब राम का बढ़ करवाएगा ,
कंश जैसे दुराचारी के हांथों हर कृष्ण मारा जाएगा ||२||
दुर्योधन की बंशी की धुन पर गोपियाँ मुग्ध हो जाएँगी ,
अमृतधारा बरसानेवाली गायें अब खरा पानी दे जाएँगी ,
माता की अमृतमयी आंचल अब बिश्पान करयेंगी ,
पिता की अश्मानी शाया अब बज्र का कहर ढायेंगी
पति अब पत्नी के घर में पत्नी की सेवा करेगा ॥
रोज शराबी पत्नी से हर पति पिता जाएगा ||३||
हे भगवान ...
तरणी
१८/१२/२००१
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment